Monday, 24 June 2019

2 bikers in a RE500 killed after being hit by falling boulders near Kinnaur, HP on 2019-06-23






Two bikers died on spot in a rockslide accident on Sunday, 2019-06-23 morning when they were driving in Kinnaur district's Kashang Nala.

According to Reckong Peo police, both the victims were tourists, riding their bike towards Kaza when the incident took place at around 06
:00 am. They were both residents of Punjab's Zirakpur.
The victims have been identified as Sunil Kumar and Uttamchand. Their families have been informed about the accident.
चंडीगढ़ से काजा बाइक पर घूमने जा रहे दो पर्यटकों पर पहाड़ी से टूटकर बड़ा पत्थर गिर गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह छह बजे एनएच-5 पर हादसा हुआ। एक युवक चंडीगढ़ जबकि दूसरा पंजाब के जीरकपुर का था। रिकांगपिओ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है। 
चंडीगढ़ निवासी युवक कांगड़ा के पंचरुखी में भी रहता था। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे कल्पा से काजा की तरफ जा रही बुलेट बाइक (यूपी 16 पीक्यू 5745) पर पांगी और काशंग नाले के समीप चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। हादसे में बाइक सवार सुनील (42) हाउस नंबर 269 मनीमाजरा, चंडीगढ़ और ईशान (26) हाउस नंबर 829, सैनी विहार, फेस-2, जीरकपुर (पंजाब) की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस थाना रिकांगपिओ को दी। डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार, थाना प्रभारी रिकांगपिओ इंद्र सिंह की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाया। डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार ने कहा कि दोनों सैलानियों की चट्टान की चपेट में आने से मौत हो गई है। 
Source: Amar Ujala (web edition) dated Sunday 2019-06-23. 

No comments:

Post a Comment